महाविद्यालय अर्की एसएफआई इकाई ने प्रधानाचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा मांगपत्र
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
एसएफआई अर्की इकाई ने इकाई अध्यक्ष सुशांत की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को प्रधानाचार्या राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
जिसमे उन्होंने प्रदेश सरकार से यह मांग की है कि वर्तमान समय के अंदर चल रहे विधानसभा सत्र के अंदर छात्रों की निम्नलिखित मांगों पर चर्चा की जाए जो कि इस प्रकार से है,
जिसमें उन्होंने शिक्षकों त्तथा गैर शिक्षकों के रिक्त पद शीघ्र भरे जाने, महाविद्यालय में PTA के नाम पर ली जा रही भारी भरकम फीस में शीघ्र कटौती करने,
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए शिक्षा के बजट में बढ़ोतरी की जाए तथा कोठारी आयोग की सिफारिशों अनुसार राज्य बजट का 30% शिक्षा पर खर्च किया जाए, छात्रों की लम्बित छात्रवृत्ति शीघ्र बहाल की जाए, केंद्रीय छात्र संघ चुनाव को बहाल किया जाए व आगामी परीक्षाओं को 50% पाठ्यक्रम के साथ आयोजित किया जाए।
अतः एसएफआई अर्की यह मांग करती है कि विद्यार्थियों की इन मांगों पर सरकार शीघ्र चर्चा करें और इन्हें शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें। इस मौके इकाई अध्यक्ष सुशांत, इकाई सचिव खुशाल, राजेश,भूपेंद्र, मोहित, अरविंद, रितेश व करण मौजूद रहे