आम आदमी पार्टी के टिकटार्थियों की फेहरिस्त हो रही लम्बी
पार्टी की चुनाव समिति कर रही माथापच्ची
(कांगडा)मनोज कुमार
राज्य चुनाव आयोग ने जबसे आम आदमी पार्टी, हिमाचल प्रदेश को उसके आरक्षित चुनाव चिन्ह”झाडू” पर प्रदेश के चार नगर निगमों के इलेक्शन लड़ने की विधिवत इजाजत दी है तबसे ही “आप” के अधिकारक प्रत्याशी घोषित होने के लिए पार्टी टिकट चाहनेवालों का अलग अलग पार्टी कार्यलयों में जमघट लग गया है। सोलन, मंडी, धर्मशाला व पालमपुर से प्राप्त सूचना अनुसार अभी तक कुल 64 वार्डों में आम आदमी पार्टी के बैनर तले चुनाव में शिरकत करने वाले लगभग 200 के करीब प्रार्थना-पत्र प्राप्त हो चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कल्याण भण्डारी ने प्रेस के नाम जारी बयान में कहा कि मंडी नगर निगम चुनाव प्रभारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अनूप केसरी, सोलन के पार्टी विस्तार समिति के राज्य उपाध्यक्ष कैप्टन अजयवीर सिंह गिल, पालमपुर प्रभारी पार्टी के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया राज्य अध्यक्ष श्री शेष पाल सकलानी तथा धर्मशाला नगर निगम चुनाव प्रभारी पार्टी युवा विंग के प्रदेश प्रधान अनूप पटियाल द्वारा मिली आधिकारिक सूचनाओं से पार्टी नेतृत्व बेहद सन्तुष्ट है। पार्टी की चुनाव-समिति अबतक प्राप्त आवेदनों की जाँच पड़ताल में दिन रात जुटी है। “आप” प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी ने उम्मीदवार तय करने के लिए कुछ मापदंड बनाये हैं जिन्हें पूरा करने वाले आवेदकों को टिकट आवंटित किए जाएंगे। पार्टी प्रत्याशियों की स्वच्छ छवि, जीतने की क्षमता, पार्टी के प्रति समर्पण व ईमानदारी के प्रति प्रतिबद्धता को अधिमान देगी। कल्याण भण्डारी ने आगे कहा कि पार्टी की अलग अलग टीमें डोर टू डोर प्रचार में दिन रात डटी हैं और धरातल स्तर से मिल रही फीडबैक से यह सावित हो चुका है कि सूबे की जनता केंद्र सरकार के केजरीवाल सरकार की शक्तियों व अधिकार-क्षेत्र को सीमित कर अरविंद केजरीवाल की पैन-इंडिया स्वीकार्यता और लोकप्रियता को रोकने की कुत्सित चेष्टा को बर्दाश्त नहीं कर सकती। लिहाजा नगर निगम चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। वहीं पर कांग्रेस पार्टी से तो लोगों का भरोसा उठ गया है कि कांग्रेस के लोग चुनाव जीत कर बिकने वाले लोगों में शामिल हो जाते हैं।
‘आप’ प्रवक्ता ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता जमीनी स्तर पर चुनाव सम्बंधित विस्तृत चर्चा हेतु 22 मार्च प्रदेश दौरे पर पहुंच रहे हैं और जानकारी अनुसार एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौपेंगे। तदुपरांत पार्टी के बड़े नेताओं का इलेक्शन शेड्यूल तैयार कर पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जायेगी। पार्टी अलग अलग स्थानों पर रोड़ शो आयोजित करने की दिशा में भी काम कर रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी की सियासी दमक पूरे प्रदेश में सुनाई देगी।