( धर्मपुर)डीआर कटवाल
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के काबिना और सरकार में नंबर दो के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के जिला गृह क्षेत्र की अंतिम छोर की पिछड़ी हुई पैहड़, बनेरढी और कुम्हारडा के दर्जनों गांव पिछले 19 घंटे से अंधकार का साम्राज्य छाया रहा । धर्मपुर सब- स्टेशन से 1984 से ही बनेरडी गांव के लिए एच. टी. लाइन बिछाई गईं है । उस बक्त से लेकर आज तक बिजली की लाइन में कोई सुधार नहीं हुआ है। एच. टी. लाइन के बिजली के खम्भे इतने दूर – दूर लगाए है की उनकी दुरी लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर की है ।
थोड़ी से बारिश हवा या आसमानी बिजली गजरने से बिजली 18 से 24 घंटे तक बंद पड़ी रहती है वही कर्मचारी कार्यालय में बैठे अधिकारी भी ध्यान नहीं दें रहे है ।
एक तो आजकल सर्दी का मौसम है और सुबह स्कूल जाने बाले बच्चों और सरकारी ड्यूटी जाने बाले कर्मचारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बुधबार की दोपहर 4 बजे से लेकर वीरवार दोपहर 11 बजे तक बिजली गुल रहने के कारण कौंशल, लुधियाना, अप्पर लुधियाना, बुरझाना, झटेहडी, पैहड़, सिंहन, खरेहड, अप्पर भतौर, लोअर भतौर, खड़ा कुमारढा, डुघा कुमारढा, बटड़ा, डोलेया, बालड़ा, कुल्हाण, हाजकरा, डवाल, धवाली, ठनकर, झरेडा, इत्यादि दर्जनों गांव के सैकड़ो लोगों को अंधकार में 19 घंटे गुज़ारने पड़े
रमेश चन्द ने आरोप लगाया है की पिछले 33 साल से धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की बागडोर ठाकुर महेंद्र सिंह के हाथों में है और 33 सालों से इस बिजली की लाइन का कोई भी कार्य नहीं किया गया है जिसके कारण थोड़ी सी बारिश और आसमानी बिजली गरजने से बिजली की लाइन में कोई खराबी आ जाती है और पैहड़ की जनता को कभी – कभी 2 दिन भी अंधेर में गुज़ारने पड़ते है ।
सचिव ने कहा है की मंत्री और अधिकारी इस तरफ ध्यान दें ताकि स्थानीय जनता को समस्या का सामान न करना पड़े इस बारे जब सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल धर्मपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लाईन में अवरोध आ गया था रात में बारिश व अंन्धेरा होंने के कारण कार्य नहीं हो पाया और सुबह होने पर लाईन ठीक कर बिजली चालु कर दी है