घरोटा खुर्द में रिटायर बैंक कर्मी की हत्या का मामला सुलझा
(पठानकोट)सूरज सैनी
14 मार्च की रात को घरोटा खुर्द में जमीन पर बनी रिहायशी शैड में लाडोचक के न्यू कॉलोनी निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी 62 वर्षीय लाभ सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने गंदला लाडी निवासी करण सिंह को पकड़ने के बाद उसके दूसरे साथी अरुण को भी इस मामले में नामजद किया है पुलिस ने कर्ण की निशानदेही पर वारदात के वक्त इस्तेमाल की गई डबल बैरल 12 बोर और खोल कारतूस बरामद किया है
एएसपी आदित्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि कत्ल के आरोप में पकड़े गए करण ने बताया कि करण ओर उसके भाइयों का आपस में जमीन का विवाद चल रहा था करण के भाई श्याम सिंह का रिटायर्ड बैंक कर्मी लाभ सिंह के साथ उठा बैठना था करण सिंह को शक था कि लाभ सिंह उनकी जमीनी मामले को लेकर दखल अंदाजी करता है 14 मार्च की रात को करण सिंह ने अपने साथी दोस्त अरुण के साथ मिलकर घरोटा खुर्द में बनी रिहायशी शैड पर पहुंच लाभ सिंह को 12 बोर राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी उन्होंने कहा दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार चल रहे आरोपी अरुण कुमार को विस्तार करने के लिए छापामारी जारी है जिसे शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा