सकड़ी गांव पर छत पर लटका पाया गया महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी
स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
पुलिस थाना बैजनाथ के तहत सकड़ी गांव में एक महिला का शव फंदे पर लटका हुआ बरामद किया गया है। मृतक महिला की शिनाख्त 58 वर्षीय सरला देवी पत्नी महेंद्र चंद गांव व डाकघर सकड़ी तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सरला देवी का शव घर की छत के गाडर के साथ लटका हुआ मिला। परिजनों ने जब महिला को फंदे पर झूला हुआ देखा तो यहां के उपप्रधान और घर बालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है हालांकि वजह जो भी हो उसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। थाना प्रभारी बैजनाथ ओपी ठाकुर ने पुष्टि की है।