रि इमेजिंग जिंदगी व ब्यास रेस्टो ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

संस्थाओं ने समारोह के दौरान योद्धाओं को करवाया लंच
स्वतंत्र हिमाचल ( कुल्लू ) जय सिंह
रि इमेजिंग जिंदगी व ब्यास रेस्टो ने कोरोना संक्रमण के दौरान समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, पत्रकार व सामाजिक संस्थाओं, समाज सेवियों को कोरोना योद्धा सम्मान देकर प्रोत्साहित किया । रि इमेजिंग जिंदगी के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल से समय सभी ने साथ मिलकर मानवता का एक सुंदर संदेश दिया। बाहरी राज्य के मजदूरों और तमाम जरूरतमंद को भोजन व राशन की व्यस्वथा करवाई गई। तो वहीं डाक्टरों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मचारियों व कई समाज सेवी संस्थाओं ने सराहनीय भूमिका निभाई। देव भूमि में कोई भूखा न सोए उसके लिए सभी ने मिलकर अभियान चलाया।

अन्नपूर्णा चेरिटेबल कुल्लू, कार सेवा दल, प्रयास फाउंडेशन, प्रेस क्लब कुल्लू , प्रेस क्लब भुंतर के अलावा अन्य कई संस्थाओं ने कोरोना संकट की घड़ी में मानवता दिखाई। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के प्रांगण में रखे इस सम्मानित समारोह में पधारे सभी योद्धाओं को ब्यास रेस्टो मौहल ने लंच करवाया। इस मौके पर कुल्लू अस्पताल के डाक्टर व उनका स्टाफ मौजूद रहा। आयुर्वेद अस्पताल कुल्लू के डॉक्टर, कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप उनका स्टाफ, प्रयास संस्था के प्रमुख सुरेश गोयल, प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम व उनकी कार्यकारिणी के सदस्य, भुंतर प्रेस क्लब के महासचिव मेघ सिंह कश्यप, सलाहकार दीप लखनपाल, पत्रकार मनीष ठाकुर , बीके शर्मा, परी वर्मा, आलोक शर्मा, ट्राईवल टुडे के श्याम आजाद के अलावा अन्य संस्थाएं व समाज सेवी उपस्थित रहे ।