स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
उपतहसील नित्थर के जंगलों में आग लगने का सिलसिला खत्म नहीँ हो रहा है निथर की घाटू बीट के शारवी में कई कायल के पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा है घाटू बीट के वन रक्षक सतपाल के अनुसार आग शाम को लगी आग को देखकर लग रहा था कि काबू नहीं हो पाएगी क्योंकि रात का समय था पर गांव वालों के अथक प्रयास जिन्होंने रात 12 बजे तक आग बुझाने में कड़ी मेहतन की जिसमें शिल्ली के प्रधान जोगिंदर ठाकुर व शिल्ली, घाटू के पंचायत समिति सदस्य नरेश थापर, उपप्रधान शिल्ली प्रीतम ठाकुर,विदेश कुमार,हेमंत कुमार धर्मपाल, डोला राम,किशोरी लाल,विक्की गहरु राम, श्याम चंद, नंदलाल, बृज लाल ने बड़ी कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया ।
दूसरी जगह ,शरटी से ऊपर के जंगल में लगी आग में भी चील के कई पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा इसको बुझाने में निथर बीट के वन रक्षक देवीन्द्र कुमार के साथ गाँव सोढ़ी के लोगों दिवेश ठाकुर,संजय ठाकुर,सतीश ठाकुर,श्याम चंद ठाकुर ने अहम योगदान दिया आग पर काबू पा लिया गया अगर ये आग आगे बढ़ती तो मुख्य जंगल शीला बंगला भी पंहुच सकती थी ।
तीसरी जगह निथर बीट के दुराह खड़ के साथ लगी आग में भी काफी देवदार के पेड़ों को नुकसान पहुंचा है इसी जंगल में पानी का भी मुख्य स्रोत है जिससे निथर क्षेत्र के लिए पानी आता है यहाँ पर पानी का स्रोत छमबल नाला है इस आग से पेड़ों के नुकसान होने से पानी के स्रोतों के सूखने के डर भी लोगों के जहन में बना हुआ है इस आग को आगे बढ़ने से स्थानीय पड़ौर,चदौर गांव के लोगों ने बचाया ।
इस आग की वजह से हमारी वन संपदा को नुकसान तो हुआ ही है इसमें कितने मासूम वन्य प्राणी मारे गए होंगे इसका अंदाज़ा लगा पाना बहुत मुश्किल है जंगलों में आग लगाने वालों का ना तो पता लग पा रहा है ना ही उनका कोई सुराग पता लग पाता है,पर वन विभाग के वन रक्षकों की कड़ी मेहनत व गाँव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा रहा है ।