मंडी
लोहाखर पंचायत से जीते टेकचंद
स्वंतंत्र हिमाचल
( नेरचौक) अमन शर्मा:
बल्ह की लोहाखर ग्राम पंचायत में इस बार प्रधान पद के चुनाव में 12 उम्मीदवार खड़े होने के बाद एक अनार सौ बीमार की स्थिति बन गयी थी। इसी वजह से यहां का चुनाव लोगों कि सुर्खियां बटोर रहा था।
रविवार को हुए इस चुनाव में लोगों ने कई दिग्गजों को नकारते हुए 33 वर्षीय युवा समाजसेवी टेकचंद को विजयी बनाया। उन्हें कुल 403 मत प्राप्त हुए।