कोरोना काल में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षण के लिए अध्यापक सम्मानित
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत खण्ड स्तरीय सामुदायिक सहभागिता व जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आयोजन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसमें विशेष तौर पर अप्रैल 2020 से राज्य स्तरीय हर- घर पाठशाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगौटी से प्रधानाचार्य लालमन चंदेल, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी से प्रवक्ता मनमोहन शर्मा,रविन्द्र कुमार,मनीषा वर्मा,राजेन्द्र ठाकुर,राकेश भारद्वाज,
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी से प्रवक्ता कुन्दन शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश से प्रवक्ता डोला राम शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी से शिक्षक पोविंद्र चौहान, राजकीय उच्च पाठशाला रोवा से शिक्षक अमन शर्मा को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कोरोना काल में राज्य स्रोत समूह में हिमाचल के कुल 117 सदस्यों में से 10 अध्यापक आनी खण्ड से होने पर प्रसन्नता व गर्व व्यक्त किया । विधायक महोदय ने सभी सम्मान प्राप्त शिक्षकों सहित राष्ट्रीय शिक्षा अनुसन्धान एवम प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत केंद्रीय शैक्षणिक प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से ऑनलाइन विषयवस्तु निर्माण पर राज्य के कुल 17 प्रतिभागियों के साथ विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रधानाचार्य लालमन चंदेल, प्रवक्ता डोला राम शर्मा,कुन्दन शर्मा,रविन्द्र कुमार,मनीषा वर्मा व राजेन्द्र ठाकुर को विशेष तौर पर बधाई दी।