सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं : कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर
लोगों को हो रही जाम की समस्या से निजात दिलाएं
ट्रैफिक व्यवस्था मैं सुधार लाएं
सरकाघाट (रितेश चौहान)
सोमवार को सरकाघाट के विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर ने संयुक्त कार्यालय भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग जो इन योजनाओं के पात्र व्यक्ति हैं उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि सरकाघाट शहर मैं लग रहे प्रतिदिन जाम से लोगों को निजात दिलाई जाए और शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक किया जाए जिससे यहां पर आने वाले लोगों को कठिनाई का सामना न करना पड़े कर्नल ने नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने तथा स्वीकृत कार्यों को तुरंत शुरू करने के लिए भी कहा उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है अगर किसी कार्य में पैसे की कमी है तो वहां पर धन और उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम राहुल जैन व डीएसपी तिलक राज शांडिल्य उपस्थित रहे।