ग्राम पंचायत मान में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
(कुनिहार)योगेश चौहान
कुनिहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत मान में दूसरे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस शिवर 51 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। वही शिविर में कमला नेहरू अस्पताल की चिकित्सा टीम द्वारा यह कार्य किया गया। शिविर के आयोजक धर्मेंद्र कुमार और उनके सहयोगियों ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदानयों में बहुत उत्साह देखने को मिला।
रक्तदान शिविर में 7 रक्त वीरांगनाओं और 40 रक्त वीरों ने रक्तदान किया जो कि ग्रामीण क्षेत्र में कम जागरुकता होने के बावजूद भी बहुत अच्छा उदाहरण है। शिवर में ग्राम पंचायत मान के प्रधान सुरेंद्र कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।उन्होंने रक्तदान करने के साथ अन्य रक्तदानयों का आभार व्यक्त किया। व सभी का मनोबल बढ़ाया। इन शिविरो से समाज में जागरूकता आएगी।
शिविर के आयोजक धर्मेंद्र कुमार ने अपनी पूरी टीम को शिविर के सफल बनाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि अपनी टीम के सहयोग से भविष्य में भी इस प्रकार के रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।