अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नालागढ़ में होगा उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
बददी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सर्व सहायता संगठन ने दी जानकारी
बीबीएन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को होगा सम्मान
(नालागढ़ )ऋषभ शर्मा
सामाजिक संस्था सर्व सहायता संगठन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को नालागढ़ में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बददी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सर्व सहायता महिला विंग की अध्यक्षा मोनिका पराशर व ममता कुुंवर ने बताया कि हैरीटेज पार्क नालागढ़ में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में बाल अधिकार संरक्षण आयोग हिमाचल सरकार की की चेयरमैन वंदना योगी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगी जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर व मानव सेवा योजना की राष्ट्रीय अध्यक्षा आजाद जैन शिरकत करेंगे।
मुख्य वक्ता के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता इंदू ठाकुर उपस्थित रहेंगी वहीं प्रमुख आयोजन सचिव डा. आशिमा जैन को दायित्व सौंपा गया है। कार्यक्रम के संयोजक सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा व सह संयोजक ममता कुंवर निदेशक मार्शल आर्टस एकेडमी बददी होंगे। मोनिका पराशर ने बताया कि कार्यक्रम में बीबीएन व प्रदेश में बेहतरीन व उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला शक्ति को अलग अलग क्षेत्रों व श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लार्ड महावीरा अस्पाल नालागढ़ के निदेशक डा गगन जैन व आशिमा जैन लगातार बैठकों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रहे हैं। महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लार्ड महावीरा अस्पताल, रोटरल कलब, एलआईसी, गददी समुदाय सभा, साई हैल्थकेयर, तिरुविजल मैडीकेयर, माईक्रोटैक, ओकाया व नसाका आदि संस्थाओं का विशेष योगदान मिल रहा है।