कुल्लू
पढ़ाई के साथ अब अपने पैरों पर खड़ा होना भी सीखेंगे छात्र
स्वतंत्र हिमाचल
(कुल्लू)सुरेश भारद्वाज
अब पढ़ाई के साथ-साथ स्कूली छात्र सेल्फ डिपेंडेंट भी बनेंगे। यानी अगर उन्हें कभी अगर में अकेले रहना पड़े, तो किस तरह से वे उस परिस्थिति का सामना करेंगे, यह उन्हें बताया जाएगा।
दरअसल प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में अब ऐसे वोकेशनल कोर्स शामिल करने की तैयारी की जा रही है, जिसमें जिलावार रोजगार की संभावनाएं हों।
गौर हो कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इस समय लगभग 17 वोकेशनल कोर्स पढ़ाए जा रहे है। इसमें रिटेल, हैल्थ, कृषि सहित अन्य कोर्स शामिल हैं, लेकिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे वोकेशनल कोर्स शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, जहां छात्रों को व्यवहारिक जानकारी भी मिले। प्रदेश में जिला कुल्लू, शिमला व कांगड़ा पर्यटन की दृष्टि से काफी विकसित हैं।