जराकेश राणा //बंगाणा
जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के सोहलासिंधी धार पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जटहेड़ी के छठी से आठवीं के छात्र एक दिन के वोकेशनल टूर के लिए राजकीय आईटीआई रैल गए। इस दल की अगुआई रविन्द्र कमल टीजीटी नॉन मेडिकल और सुरक्षा देवी टीजीटी कला ने की। राजकीय आईटीआई रैल के इंस्ट्रेक्टर्स ने छात्रों को
इलेक्ट्रिकल्स, ऑटोमोबाइल्स, प्लंबर्स आदि ट्रेड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मशीनों की कार्यविधि को बारीकी से समझाया। छात्रों को बताया गया की वोकेशनल कोर्स करके वे सरकारी नौकरी या स्व रोजगार कर सकते हैं। छात्रों ने पूरे जोश उत्साह के साथ वोकेशनल कोर्सस की बारीकियों को सिखा।सरकार द्वारा ये जो कार्यक्रम शुरू किया गया है यह छात्रों के कौशल और प्रैक्टिकल नॉलेज को बढ़ाएगा।