काँगड़ा
ओपन शतरंज प्रतियोगिता में रावमा पाठशाला स्कोट के विद्यार्थी छाए
(कांगडा)मनोज कुमार
रावमा पाठशाला स्कोट के चार खिलाड़ियों ने कांगड़ा ओपन शतरंज प्रतियोगिता में चार स्थान प्राप्त किये है । 24 और 25 जनबरी 2021 को सम्पन हुई शतरंज प्रतियोगिता में स्कोट पाठशाला के शतरंज खिलाड़ियों में प्रियांशू ने बेस्ट लोकल गर्ल्स मैं प्रथम और दिव्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,बेस्ट लोकल बॉयज में अवनीत चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ,
अंडर-15 गर्ल्स में दीपिका ने आठम ,प्रिया ने नोवा व पलक ने दशम स्थान हासिल किया ,अंडर-15 बॉयज में साहिल ने छठा स्थान हासिल किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह ने सभी खिलाड़ियों को समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ बधाई देकरभविष्य में और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।