बैंक कर्मियों का कहना : अगर सरकार ने वापस नहीं लिया निर्णय तो पूरे देश में किया जाएगा आंदोलन
(बीबीएन)अजय रत्तन
देश के साथ-साथ प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में भी बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही आपको बता दें कि नालागढ़ में बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंकों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल कर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है
आपको बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के निजीकरण को लेकर फैसला लिया गया था जिसके विरोध में बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी सड़कों पर आ गए हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ जहां बैंकों के कर्मचारियों द्वारा जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही केंद्र सरकार ने बैंकों के निजीकरण को लेकर लिया गया फैसला नहीं बदला या उस फैसले को वापस नहीं लिया तो पूरे देश के बैंक कर्मचारी एकत्रित होकर एक बहुत बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।