मंडी
राज्य स्तरीय जोगिन्दर नगर मेला की बैठक 6 मार्च को
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
एक से पांच अप्रैल, 2021 तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय जोगिन्दर मेला की पहली बैठक 6 मार्च को प्रात: 11 बजे मिनी सचिवालय जोगिन्दर नगर के सभागार में निर्धारित की गई है।
इस बारे जानकारी देते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि बैठक में मेले में आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, मेले के व्यापक प्रबंधों, आम जनमानस की भागीदारी तथा मेले को बेहतर बनाने बारे विचार विमर्श किया जाएगा।
उन्होने बैठक में आमंत्रित लोगों से बैठक के लिए निर्धारित समय व तिथि के अनुसार उपस्थित होने का आग्रह किया है ताकि बैठक के माध्यम से प्राप्त होने वाले बहुमूल्य सुझावों से राज्य स्तरीय जोगिन्दर नगर मेले को अधिक बेहतर तरीके से मनाया जा सके।