स्वतंत्र हिमाचल
(बीबीएन)अजय रत्तन
संगठन ने सर्दी से जरूरतमंदों को बचाने के लिए कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए चलाई हुई है मुहिम ताकि किसी को भी सर्दी में अपनी जान न गवानी पड़े संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया कि आए दिन इमरजेंसी में हॉस्पिटल में काफी लोग आते हैं कुछ रोड एक्सीडेंट कुछ अचानक बीमार जिनके पास पर्याप्त मात्रा में ठंड से बचने के लिए कपड़ों की कमी रहती है क्योंकि अचानक अगर उनको चंडीगढ़ रेफर करना हो तो जल्दबाजी में कपड़े छूट जाते हैं
ऐसे लोगों के लिए संगठन ने एक छोटा सा सहयोग स्वास्थ्य विभाग की टीम नालागढ़ को यह सेवा दी एवं लोगों से अपील की जहां तक हो सके हमें भी आगे बढ़कर लोगों की मदद करनी चाहिए एव हर जिम्मेदारी प्रशासन की ही नहीं है हम सब की भी है हमें भी एक जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए एवं कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रखें आपका छोटा सा योगदान किसी को जीवनदान दे सकता है