ऐतिहासिक बाबा दयालगिरी मंदिर दौलतपुर में श्री मद भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन
11 मार्च कलश यात्रा से शुभारंभ, 17 मार्च 2021 तक चलेगा कार्यक्रम
श्री मनोज व्यास बड़कोट ( गैर ) उत्तराखंड वालों के श्री मुख से होगी अमृतवर्षा
(कांगड़ा)मनोज कुमार
दौलतपुर के ऐतिहासिक प्राचीन बाबा दयालगिरी मंदिर का परिसर एक बार फिर भक्ति के रंग से सराबोर होने को आतुर है। 11 मार्च से यहां आरंभ हो रही श्री मद् भागवत कथा में कथावाचक श्री मनोज व्यास बड़कोट (गैर) उत्तराखंड वालों के मुखारविंद से श्री भागवत गीता एवं कृष्ण लीलाओं का वर्णन होगा।
11 मार्च को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ, कथावाचन ( 11 से 17 मार्च ) प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक तथा 17 मार्च को हवन, पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। इस संदर्भ में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी क्षेत्रवासियों से करबद्ध प्रार्थना है कि समयानुसार पहुंचकर प्रभु श्रीकृष्ण की लीलाओं का आनंद लें और भक्ति का रसपान करें। किसी भी पूछताछ के लिए 9805583530 पर संपर्क कर सकते है