एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल बना सरकाघाट का पहला लीड संचालित स्कूल
(सरकाघाट)रितेश चौहान
एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए शैक्षणिक सत्र 2022 -23 के लिए लीड संचालित स्कूलों से Tiaup किया है. स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार राणा ने बताया कि अब हमारे स्कूल में है बच्चों का पाठ्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध होगा, जिसमें बच्चों को अंग्रेजी और कोडिंग सिखाने के लिए विशेष प्रोग्राम, डिजिटल क्लासरूम और अन्य व्यक्तिगत शिक्षा पद्धति या शामिल होंगी | स्टूडेंट एप मौजूद एक्सक्लूसिव पेरेंट्स सेक्शन में के माध्यम से बच्चे की प्रोग्रेस में मदद करेंगे और उनकी पढ़ाई पर नजर रख सकेंगे |
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चैंपियनशिप्स और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय टैलेंट सर्च परीक्षा में शामिल होंगी | कोविड-19 महामारी का प्रकोप हमारे दिल और दिमाग में स्पष्ट रूप से कायम है | यह वह दौर था जिसमें कक्षाओं का डिजिटलीकरण हुआ जिसकी हमारी इस दुनिया को जरूरत थी | ऑनलाइन शिक्षा ही थी जो हमारे बचाव के लिए एक सुपर हीरो की तरह आई | LEAD संचालित स्कूलों की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि लीड ऐप के माध्यम से बच्चों को न केवल रोजाना लाइव क्लासेज में शामिल होने का मौका मिलेगा, बल्कि उन कक्षाओं को भी देखने का मौका मिलेगा जिसमें वे शामिल नहीं हो पाए थे | बच्चों को क्विज कंपटीशन, फ्लैश कार्ड और दैनिक चुनौतियों में सहायता प्रदान करता है | स्कूल संचालक सुरेंद्र कुमार राणा ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि हमारा स्कूल LEAD संचालित स्कूल बन चुका है, अपने बच्चे को 5 गुना बेहतर व अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा दिलवाए | उन्होंने कहा अभी बोर्ड की परीक्षाएं चली हुई है, बाकी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 29 मार्च को घोषित किया | 1st अप्रैल से 10 अप्रैल तक अगली कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं, 11 अप्रैल से सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चल पड़ेगी |