डुगली गांव में दो लाख रुपए से बनेगा खेल मैदान: प्रकाश राणा
लडभड़ोल (लक्की शर्मा )
आज ग्राम पंचायत रोपड़ी का नवनिर्वाचित युवक मंडल डुगली जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा से उनके निवास स्थान गोलवां में मिला इस मौके पर विधायक प्रकाश राणा ने नवनिर्वाचित युवक मंडल डुगली को बधाई देते हुए कहा कि युवा अपने क्षेत्र के विकास में भागीदार बने विधायक प्रकाश राणा ने अपनी ओर से युवक मंडल डुगली को स्पोर्ट्स किट खरीदने के लिए पचीस हजार की धनराशि तथा खेल मैदान के लिए दो लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की इस मौके पर युवक मंडल के प्रधान नवदीप उपप्रधान बैनी जसवाल, सचिव आयुष, तथा सदस्य रोहित जसवाल आदि मौजूद रहे ग्राम पंचायत गलू तथा ग्राम पंचायत भडयाड़ा का प्रतिनिधिमंडल भी विधायक प्रकाश राणा से उनके निजी कार्यालय में मिला
विराट प्रकाश राणा ने कहा कि जन प्रतिनिधि मंडल की मांग पर ग्राम पंचायत गलू के प्राइमरी स्कूल दुल की भवन रिपेयर का कार्य के लिए धन का प्रावधान कर भवन रिपेयर का कार्य किया जाएगा इस मौके पर पहुंचे जन प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने विधायक प्रकाश राणा का आभार व्यक्त किया