शहीद दिवस पर जोगिंदर नगर महाविद्यालय में आयोजित किया गया विशेष कार्यक्रम
जोगिंदर नगर,क्रान्ति सूद
राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शहीद दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। । कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। इन तीनों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता हैl इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुनीता सिंह ने छात्रों को अपने देश के प्रति हर दम समर्पित रहने के लिए उत्साहित किया I
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता महाविद्यालय के प्रो नवीन निश्चल सूद रहे। उन्होंने कहा कि शहीदों ने देश के लिए जो त्याग और समर्पण किया है, उसे सदैव यादव रखें। हमें सदैव महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। शहीदों के प्रयासों से जो आजादी हमें हासिल हुई है, उसे संभालकर रखना होगा।इसके अलावा शहीदी दिवस से संबंधित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।