मंडी
विशेष जाँच दस्ते नें पकड़ी 24 बोतलें अवैध शराब
(सरकाघाट)रितेश चौहान
पुलिस अधीक्षक मंडी द्वारा नियुक्त इंस्पेक्टर राजेश शर्मा की अगुवाई में पुलिस के विशेष जांच दस्ते ने एक औचक निरीक्षण के दौरान गोपालपुर विकास खण्ड के गांव बगड़ा गलू
( झंजैल ) डाकघर रोपड़ी के मुकेश कुमार पुत्र ताराचंद आयु 32 वर्ष की करियाना की दुकान से 25 बोतलें ऊना नम्बर 1 की बरामद की और आबकरी एवम कराधान अधिनियम की धारा 39 के तहत मामला दर्ज कर दिया है। डी एस पी चन्द्रपाल सिंह ने अवैध शराब पकड़े जाने की पुस्टि की है।