
स्वतंत्र हिमाचल
(बद्दी)राकेश ठाकुर
बरोटीवाला में चल रही मोनु मेमोरियल क्रि केट लीग के पहले सैमिफाईनल में रमन स्टराईकर ने चैम्पियन क्रि केट एकेडमी चंडीगढ़ को हराकर फाईलन में जगह पक्की कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए रमन स्टराईकर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाए । बदले में चैम्यिपर क्रि केट एकेडमी 18 ओवर में 123 रन पर ही ऑल आउट हो गई। रमन स्टराइकर के विजय ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल करने पर मैन ऑफ मैच अवार्ड अपने नाम किया ।

जानकारी देते हुए क्लब के सदस्यों अनुराग ठाकुर, सरवजीत ठाकुर, संजय ठाकुर, नितिश , सौरव ठाकुर , प्रिंस, बंटी , ने बताया कि यह क्रिकेट लीग स्वर्गिय अध्यापक मोनु ठाकुर की याद में करवाया जा रहा है। उन्हेांने बताया कि क्रिकेट लीग का पहला मुकाबला हो चुका है व दूसरा सैमिफाईनल मुकाबला 1 नवम्बर को बद्दी एकेडमी व सुपर किंग के बीच में होगा। उन्हेांने बताया कि फाइनल में पहूंचने वाली टीमों के लिए क्लब द्वारा आर्कषित इनाम रखे गये हैं।