समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी ने सम्मानित किए कांगड़ा के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि
(कांगड़ा)मनोज कुमार
वीरता में रविवार को पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त ईं. व समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी ने कांगड़ा ब्लॉक के अधिकांश पंचायतों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। समारोह सुबह 11 बजे राम कृष्ण चौधरी के निवास स्थान वीरता में आयोजित किया गया। इस मौके पर कांगड़ा ब्लॉक के चुने गए अधिकांश पंचायत प्रतिनिधियों, जिला परिषद सदस्यों, ब्लॉक समिति सदस्यों व नगर परिषद कांगड़ा के चुने गए जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त इंजीनियर एवं समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी ने सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एक भव्य प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि यह एक गैर राजनीतिक समारोह था और इसमें किसी भी दल के राजनीतिक प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि उनका मकसद है कि कांगड़ा ब्लॉक के अंतर्गत पडऩे वाली सभी 54 पंचायतों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाए और उनको पंचायत स्तर पर आ रही किसी भी समस्या के लिए अपने स्तर पर सहायता उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि सभी पंचायतो के प्रतिनिधियों से आह्वान किया गया है कि वे अपनी-अपनी पंचायत से दस लड़कियों व लड़कों का चयन करें जिनको टेलरिंग व ब्यूटी पार्लर का काम अपने खर्चे पर सिखाएंगे और उनका कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें सिलाई मशीने व ब्यूटी पार्लर किट उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा होकर अपनी आजीविका कमा सकें। रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि उनकी राजनीति में जाने की कोई भी मंशा नहीं है और वह हर समय समाजसेवा करने के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों, नप प्रतिनिधियों, बीडीसी व जिला परिषद के सदस्य मौजूद रहे।