सियासत : इंदर का साथ मिलने से आसान हुई चंद्र की डगर
समस्त मंडल कार्यकारिणी ने चुनाव जिताने को कसी कमर
जिला परिषद प्रत्याशी चंद्रमोहन के लिए विधायक और मंडल कार्यकारिणी ने माँगे वोट
(सरकाघाट) रंजना ठाकुर
थौना से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे प्रदेश बस अड्डा प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य एवं प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा को सरकाघाट के भाजपा विधायक कर्नल इन्द्र सिंह का खुला साथ मिलेनें से उनकी राहें आसान कर दी है l जानकारों का मानना है कि इस राजनैतिक सहयोग से उन्हें आगामी चुनाव में भारी जन समर्थन मिलने की संभावना है l इससे पहले चंद्र मोहन शर्मा लोगों की मांग पर चुनाव में अकेले उतरे थे l प्रतिद्वंदी द्वारा कई प्रकार के ना सिर्फ इल्जाम लगाए जा रहे थे बल्कि खुद को भाजपा का प्रत्याशी भी घोषित कर रहे थे l
अब विधायक के साथ-साथ मंडल कार्यकारिणी द्वारा उनके हक में चुनाव प्रदान प्रचार में कूदने से चंद्र मोहन शर्मा की डगर आसान हो गई है l थौना सीट प्रदेश की एकमात्र ऐसी सीट है जिसे लेकर भाजपा ने अभी तक कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है l यहां से चंद्र मोहन शर्मा लोकतांत्रिक चुनावों में पहली बार कूदे हैं जबकि उन्हीं के विरुद्ध पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चचेरे भाई और जनशक्ति मंत्री के समधी पृथ्वी राज धूमल मैदान में है l वे खुद को भाजपा प्रत्याशी घोषित कर रहे थे परंतु अब विधायक और मंडल कार्यकारिणी के चंद्रमोहन के साथ बकायदा प्रचार में उतर जाने से साफ संदेश दे दिया है कि भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी चंद्र मोहन शर्मा ही है l
विधायक कर्नल इंदर सिंह ने चंद्रमोहन शर्मा के हक में जिला परिषद की गैहरा पंचायत की कास टकरेहड़ जलीहण में जनसभाओं को संबोधित किया l कर्नल नें अपने संबोधन में कहा कि चन्द्र कई वर्षों से लगातार समाज सेवा में जुटे रहे हैं l जनसेवा का एहसान जनता वोट के बदले उन्हें भारी बहुमत से जिताकर मंडी जिला में इतिहास रचा जाएगा l
सीएम से लेकर मंत्रिमंडल का है पूरा साथ
समाजसेवी चंद्र मोहन शर्मा के सिर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा मंत्रिमंडल में उनके सहयोगियों का भी हमेशा साथ रहा है l वह अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने आज तक बिना कोई भी चुनाव जीते भी अपने क्षेत्र में करोड़ों की योजनाएं स्वीकृत करवाई है l यही नहीं कोविड-19 में भी अपने स्तर पर उन्होंने विदेशों में फंसे लोगों को अपने खर्चे पर देश वापसी करवाई है l साथ ही लॉकडाउन खुलने के बाद क्षेत्र में बंद पड़े दर्जनों बस रूटों की बहाली भी करवाई है l उनके वार्ड में प्रदेश का पहला रेसलर स्टेडियम भी प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जा रहा है l
मंडल भाजपा ने भी मांगे वोट
चंद्र मोहन शर्मा को जिताने को लेकर समस्त मंडल कार्यकारिणी नें भी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है l
मंडल अध्यक्ष निशा ठाकुर की अगुवाई में कार्यकारिणी ने जिला परिषद थौंना वार्ड की कई पंचायतों में चंद्र मोहन शर्मा के हक में वोट मांगे हैं