स्नो फेस्टिवल कार्यक्रम का लिया जायजा
अपने द्विदिवसीय दौरे के दूसरे दिन शशुर गोम्पा की (गोम्पा ज़ल्दे ) यात्रा में लिया भाग
स्वतंत्र हिमाचल
(लाहौल-स्पीती)तन्जिन वंगज्ञाल
मंगलवार को अपने द्विदिवसीय दौरे के दूसरे दिन तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय ने शशुर गोम्पा की (गोम्पा ज़ल्दे ) यात्रा में भाग लिया। उन्होंने पहले गोम्पा में दर्शन किये तत्पश्चात गोमपा में आयोजित पूजा-अर्चना के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत केलांग के नृत्य दल द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पीओआईटीडीपी रमन शर्मा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ मार्कण्डेय ने बताया कि ज़िले में 14 जनवरी से स्नो फ़ेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक पर्व को सांस्कृतिक पर्यटन से जोड़ कर आयोजित किया जा रहा है। ‘स्नो फ़ेस्टिवल’ के बारे में जानकारी देते हुए डॉ मार्कण्डेय ने कहा है कि इस उत्सव में सारा ख़र्च सामुदायिक सहयोग से लोगों द्वारा किया गया है तथा प्रशासन ने इस में केवल लोगों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की है।