राजकीय आदर्श प्राथमिक पाठशाला कुनिहार की एस एम सी उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित
कुनिहार, (ब्यूरो)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन द्वारा जिला स्तरीय उत्कृष्ट एस. एम. सी. सम्मान एवं सहयोग के लिए आभार सम्मान समारोह का आयोजन जिला सोलन में किया गया। जिसमे प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मन्त्री डॉ राजीव सैजल द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर जिला के आठ ब्लॉक अर्की ,धर्मपुर,धुन्धन,कण्डाघाट, कुठाड़,नालागढ़,पट्टा महलोग, रामशहर के उन विद्यालयों की वह एस. एम. सी. जिन्होंने अपने विद्यालय के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य किए है उनको सम्मानित किया गया।
साथ ही विद्यालय के लिए व्यक्तिगत रूप से सहयोग करने वालों को भी सम्मानित किया गया। जिसके तहत अर्की ब्लॉक से आदर्श राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुनिहार की एस . एम सी. को भी पुरस्कृत किया गया। जिसे एस एम. सी. अध्यक्ष राजेश शर्मा व विद्यालय केंद्राध्यक्ष रमेश शर्मा ने स्वास्थ्य मन्त्री डॉ राजीव सहजल के हाथों ग्रहण किया।विद्यालय के लिए किये गए सराहनीय कार्यो के लिए मिले सम्मान के लिए क्षेत्र में खुशी की लहर है व सभी विद्यालय अध्यापकों व अन्य बहुत से बुद्धिजीवी लोगो ने एस. एम. सी. के कार्यो की प्रसंशा करते हुए बधाई दी है।