बर्फ़ से लकदक हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में नये साल में स्कीइंग प्रशिक्षण शुरू
यंग ड्रकपा एसोसिएशन और हिमालयन एसकेपैड द्वारा आयोजित स्कीइंग प्रशिक्षण शिविर शुरू
स्वतंत्र हिमाचल
(लाहौल-स्पीति) तन्जिन वंगज्ञाल
यंग ड्रकपा एसोसिएशन( YDA) और हिमालयन एसकेपैड के संयुक्त तत्वाधान में बर्फ़ से लकदक हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के केलांग में एक सप्ताह का बेसिक स्की प्रशिक्षण आरंभ शुरू। बर्फ़ के बाद नया वर्ष में अब लाहौल-स्पीति स्कीइंग के लिए पर्याप्त।सात बार एवरेस्ट फतह कर चुके मशहूर पर्वतारोही एवं पद्मा विभूषण से सम्मानित लव राज मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
आयोजक सोनम जंगपो ने बताया कि 5 से 15 साल के बच्चों के लिए एक हफ्ते का स्की कोर्स शुरू किया गया है,जिस में बच्चों को स्कीइंग के बेसिक गुर सिखाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि एक हफ्ता कोर्स के लिए दो हज़ार रुपए निर्धारित किये गये हैं,जिस में बच्चों को लंच,रिफ्रेशमेंट,ओर इक्विपमेंट शामिल है। लाहौल से जंगपो ने बताया कि फरवरी में 15 साल से बड़े बच्चों को स्कीइंग ओर स्नोबोर्डिंग का कोर्स शुरू किया जाएगा। केलांग में नया साल में भारी हिमपात होने से साहासिक खेल गतिविधियों से जुड़ी संस्थाओं ने स्नो स्कीइंग प्रशिक्षण की तैयारी शुरू कर दी है।