स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी उपमण्डल के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट सिराज कप का मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर विधिवत शुभारंभ हो गया है।इस मौके पर एसडीएम आनी चेत सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट नई बुलन्दियों को छू चुका है।
उन्होंने कहा कि भले ही इसके आयोजन का तरीका हो या फिर इनामी राशि हो, जिस तरह का प्रबंधन स्पोर्ट्स एव कल्चरल क्लब आनी द्वारा सिराज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में अपनाया जाता है , वह इस टूर्नामेंट को बाकी अन्य जगहों पर होने वाले टूर्नामेंटों से अलग करता है।
स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब के संयोजक विपिन ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष चंडीगढ़ की टीम टूर्नामेंट में भाग ले रही है।
जिसके लगभग सभी खिलाड़ी पंजाब के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेते हैं।
जबकि इसी टीम के 4 खिलाड़ी ऐसे बजी हैं, जो आईपीएल की बोली के लिए नामित हैं और उनका बेस प्राइज 20 लाख है। जो इस टूर्नामेंट की ख्याति को बयां करने के लिए काफी है।
आपको बता दें कि नॉक आउट फॉरमेट के आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिता में सबसे पहले प्रवेश शुल्क जमा करवाने वाली 64 टीमें ही भाग लेती हैं।
टूर्नामेंट में विजयी टीम को 1 लाख 11 हजार एक सौ ग्यारह रुपयों का नकद इनाम और सिराज कप ट्रॉफी और स्पोर्ट्स किट्स, जबकि उपविजेता टीम को 55 हजार पांच सौ पचपन रुपये और सिराज कप उपविजेता ट्रॉफी और स्पोर्ट्स किट्स दिया जाएगा।
इसके अलावा हर मैच में मैन ऑफ द मैच, के अलावा बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर,बैट्समैन, कीपर,फेयर प्ले अवार्ड के अलावा कई आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे।
इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान 10 फरवरी को दूसरे रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।