अनसूचित जनजाति राष्टीय अध्य्क्ष से मिले शुभम कपूर
होली उत्तराला सड़क मार्ग को जल्द बनाने की रखी मांग
(इंदौरा)अजय शर्मा
भाजपा युवा नेता और गद्दी समुदाय की आवाज़ भाई शुभम कपूर ने दिल्ली में अनुसूचित जनजाति राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव जी के साथ शिष्टाचार भेंट की और उन्हें हिमाचल की टोपी पहनाकर सम्मानित किया ।शुभम कपूर ने गद्दी समुदाय के लोगों की जो बहुत समय से मांग थी होली उतराला रोड को बनाया जाए वह मांग समुदाय के कुछ लोगों के साथ जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनसूचित जनजाति समीर उरांव के समक्ष रखी और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन दिया की जो गद्दी समुदाय के लोगों की मांग है
उसे शीघ्र अति शीघ्र सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा।इस पर शुभम कपूर ने बताया कि उन्हें केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर पूरा भरोसा है कि उनकी इस मांग को जल्द पूरा किया जाएगा क्योंकि भाजपा का एक ही मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास और होली उतराला सड़क मार्ग बनने पर जो 400 किलोमीटर की दूरी लोगों को बैजनाथ के लिए करनी पड़ती है तो इस सड़क मार्ग बनने से वह दूरी घटकर 60 किलोमीटर रह जाएगी जिससे आम जनमानस को बहुत फायदा होगा और पर्यटन की दृष्टि ओर रोजगार की दृष्टि से सभी क्षेत्रवासियों को इसका फायदा मिलेगा।