शमशर में श्री मद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा सप्ताह 18 मई से 24 मई तक होगा आयोजित
शमशरी महादेव के सानिध्य में धार्मिक आयोजन की तैयारियों पर बैठक हुई आयोजित
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी क्षेत्र के प्रसिद्ध शमशरी महादेव मंदिर में धार्मिक 17 मई से 24 मई 2022 तक महायोजन आयोजित किया जाएगा। जिसक़ी तैयारियों पर चर्चा के लिए रविवार को मंदिर कमेटी व देवी देवताओं के पुरोहितों ने संयुक्त बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता देवता शमशरी महादेव के कारदार सन्तोष ठाकुर ने की तथा बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रीमदभागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ 18 मई से 24 मई तक आयोजित होगा। इसमें मथुरा के कथावाचक परम् पीठाचार्य पंडित मनीष शंकर महाराज होंगे तथा कार्यक्रम के अनुसार हर दिन कथा का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा और प्रतिदिन शाम 4 बजे भंडारा होगा। सस्वर मूलपाठ प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक होगा, 10 अप्रैल को ध्वजारोहण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। 18 मई 2022 को भागवत पूजन,नारद व्यास मिलन कार्यक्रम होगा।
इस बैठक में कारदार ने कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम मोहर लगाई है। देवता पुरोहित दिवान चंद,स्वरूप चंद,मोतीराम, कमल चंद,रोशनलाल,राज कुमार,लायकराम,कांशीराम,हरिचंद,डोला राम,देवराज मोहित,चमन शर्मा,मंदिर कमेटी के सचिव मस्तराम ठाकुर,देवता गुर प्रकाश चंद वर्मा,पुजारी देवराज,आत्माराम ठाकुर,तेजराम,सतपाल शास्त्री,आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी शिवराज शर्मा,सहित मंदिर कमेटी के सदस्य और देवता पुरोहित विद्वान बैठक में शामिल हुए।