राजकीय महाविद्यालय लडभडोल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आरम्भ
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
सोमवार को राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आरम्भ कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य संजीव कुमार की देख-रेख में आरंभ हुआ इस शिविर में महाविद्यालय के 50 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं
शिविर का आरम्भ स्थानीय महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार द्वारा स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी प्रदान करके किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवियों को शिविर की संपूर्ण जानकारी मुहैया कराई गयी
प्रथम दिवस के सुबह के सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा स्थानीय गाँव के जलस्त्रोतों की साफ-सफाई की गई तथा लोगोंको स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।
शाम के सत्र की शुरुआत रणजीत सिंह रांगड़ा द्वारा जीवन के विभिन्न मूल्यों, जीवन में सफलता प्राप्त करने के तरीकों, हमारे जीवन में माता-पिता एवं गुरूजनों का महत्त्व, सोशल मीडिया, व्यक्तित्व विकास आदि विषयों पर व्याख्यान देकर की गई। स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न विषयों के ऊपर स्त्रोत व्यक्ति से सवाल-जबाव किए गए। स्वयंसेवियों के प्रश्नों के रणजीत सिंह रांगडा द्वारा भली-भान्तिपूर्वक जबाव दिए गए। शिविर के सांयकालीन सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिविर के प्रथम दिवस में प्रो. संजीव कुमार एवं डॉ. चंचल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे