Saturday, July 27, 2024
Homeऊनाबंगाणाअटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ

राकेश राणा//बंगाणा 

जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा  एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि   महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार व विशिष्ठ अतिथि पीटीए प्रधान सूरम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि यह शिविर 2 फ़रवरी 2024 से 8 फ़रवरी 2024  तक शिक्षित युवा एवं आत्मनिर्भर भारत ” थीम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है l उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वयंसेवी  पर्यावरण जागरुकता , सड़क – सुरक्षा , मतदान जागरूकता, नशा निवारण , प्राकृतिक खेती , प्राकृतिक आपदा, स्वच्छता कोविड 19, बेटी पढ़ाओ बेटी, बचाओ, साइबर सुरक्षा, डिजिटल इण्डिया, एडस जागरुकता  तथा श्रमदान से संबंधित गतिविधियां करेंगे। उन्होंने कहा कि इस शिविर में लगभग 50 स्वयंसेवी  भाग ले रहे हैं ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि एनएसएस चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक है।

यह युवा शक्ति को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जोड़कर राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने का काम करता है। नई पीढ़ी के समाजीकरण में एनएसएस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसका कार्य प्रतीकात्मक एवं प्रेरणादायक है।  एनएसएस युवाओं के छिपे हुए गुणों को सामने लाता है और उनके व्यक्तित्व को निखारता है, जिससे उनकी कार्य क्षमता में गुणात्मक वृद्धि होती है। इस अवसर पर पीटीए प्रधान सूरम सिंह, प्रोफ़ेसर कमलेश महाजन,एनएसएस कैप्टन विशाल सोनी, एनएसएस कैप्टन सपना, हैड बॉय तीक्ष्ण आर्य और हैड गर्ल सबिता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments