सेवा संकल्प समिति ने 13 लाचारों को दी डेढ़ लाख की सहायता राशि
(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
सेवा संकल्प समिति सरकाघाट की मासिक बैठक अध्यक्ष एनआर पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में नियमावली संशोधन पर विचार किया गया तथा इस संबंध में जीवन लाल शर्मा की अध्यक्षता में बनी उप समिति द्वारा सुझाए गए संशोधनों पर विस्तृत चर्चा की गई l इन संशोधनों पर सहमति व्यक्त की गई l
इस उप समिति द्वारा सेवा संकल्प समिति का प्रतीक चिन्ह भी प्रस्तुत किया गया इस पर उपस्थित सदस्यों को सोच विचार करने के लिए समय दिया गया तथा मार्च की मासिक बैठक में इस संबंध में अपने विचार देने तथा उसी दिन अंतिम निर्णय लेने की सहमति व्यक्त की गई l
बैठक में गंभीर बीमारियों से ग्रसित 13 गरीब बीमार लोगों को ₹131000 की सहायता राशि प्रदान की गई l इनमें मीरा देवी मुग्धा ठाकुर जयराम बीना देवी पम्मी देवी सोम प्रकाश कमलेश कुमार नरेश कुमार रक्षा देवी कांता देवी अजीत सिंह कश्मीर सिंह और बृजमोहन सहायता राशी के चेक वितरित किए गए l बैठक में महासचिव चंद्रमणि शकुंतला देवी आरडी शर्मा ललित जमवाल रघुवीर सिंह ध्यान सिंह चौहान बृजलाल भारद्वाज मनोहर लाल शर्मा मेहरचंद विजय कुमार शर्मा वीर चंद्र सिंह राज कुमार आदि उपस्थित रहे l