एसडीएम ने दारट बगला में बेसहारा गौवंश संरक्षण के लिए चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने आज दारट बगला पंचायत में बेसहारा गौवंश के संरक्षण को चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ निचला गरोडू, जलपेहड़, दारट बगला तथा मसौली ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि दारट बगला पंचायत द्वारा बेसहारा गौवंश के संरक्षण के लिए चिन्हित भूमि का आज उन्होने स्थानीय पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि पिछले दिनों बेसहारा गौवंश के कारण प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधियों ने उन्हे एक ज्ञापन सौंपकर बेसहारा गौवंश की समस्या से निजात दिलाने की मांग रखी थी।
उन्होने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के सहयोग से बेसहारा गौवंश की समस्या से निजात पाने के लिए प्रभावित पंचायतों से एक ऐसा स्थान चिन्हित करने को कहा था जिसमें उन्हे संरक्षण प्रदान कर रखा जा सके। इसी के तहत आज उन्होने दारट बगला पंचायत में चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया तथा संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासन की ओर से इस दिशा में हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर निचला गरोडू, जलपेहड़, दारट बगला तथा मसौली ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।