पेंशनर द्वारा अंब में लाइब्रेरी खोलने पर किया एसडीम व हिमाचल सरकार का स्वागत
( अंब)अविनाश
हिमाचल पेंशनर्स सघं अंब शाखा की बैठक देवी मंदिर अंब में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रधान कैलाश चंद ने की वैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया की हिमाचल सरकार से अनुरोध किया कि पिछले वर्ष2020 की जनवरी तथा जुलाई और जनवरी 20 21/डी ए की किस्त कर्मचारियों के हित में शीघ्र जारी करें संघ सदस्यों ने हिमाचल सरकार व खासकर एसडीम अवं मनेश यादव का लाइब्रेरी खोलने के लिए धन्यवाद किया तथा संघ द्वारा सरकार से यह भी अनुरोध किया की 65 70 व 75 वर्ष उपरांत आयु वाले पेंशनरों को 5, 10,15 प्रतिशत लाभ को मूल पेंशन में समायोजित करें
लाखों में लंबित मेडिकल बिलों के लिए समुचित बजट जारी करें जारी करें बैठक में सर्वसम्मति से यह भी प्रस्ताव पास किया गया कि 8 जनवर 20 21 को जारी अधिसूचना के अनुसार 2003 से 2017 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेजयूटी व डीसीआरजी का लाभ शीघ्र उनके खातों में डाला जाए संघ द्वारा केंद्र सरकार के बजट अनुरूप 75 वर्ष के ऊपर पेंशनरों को इनकम टैक्स रिटर्न ना भरने वारे भी सरकार का स्वागत किया
महासचिव देवराज शांडिल ने भी सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि जिला स्तरीय बैठक 6,2,2021 को 11 बजे पेंशनर भवन में उपस्थित होने के लिए सभी सदस्यों सेअनुरोध किया बैठक में संघ सदस्यों ने पैशनर निरमला देवी लंवा सैल,व रघुनाथ सिंह ठठल के निधन पर 2मिंट का मोन रखकर उनकी दिंवगत आतमा की शातिं के लिए प्राथना की गई
आज की इस वैठक में कैलाश चंद ,देवराज शांडिल ,जी आर चौधरी, नरेश पाराशर, जगदीश राम धीमान, दलीप सिंह ,रमेश भारद्वाज, लेखराज योगराज धीमान, गुरवंस लाल सुखराज किशोरीलाल करमचंद रामजी दास, ईश्वरदास वससी पिरथी चंद मेहर सिंह रमेश चंद शर्मा उपस्थित रहे