मंडी
स्कूटी और कार में जोरदार भिड़ंत
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
10 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे मोटरसाइकिल जिसका नंबर एचपी 29बी 7849 और गाड़ी एचपी 28 4983 का वेटरनरी हॉस्पिटल अस्पताल मकरिड़ी के नजदीक भिड़ंत हुई
जिसमें अजय कुमार 25 वर्षीय सुपुत्र रंजीत सिंह और राजकुमार 33 वर्षीय सुपुत्र हरि सिंह निवासी खुद्दर तहसील जोगिंदरनगर के निवासी हैं वह घायल हो गए
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिसकर्मी एवं नायब तहसीलदार मकरिड़ी पूर्ण चंद कौंडल मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि अजय कुमार को सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर तथा राजकुमार को उपमंडल अस्पताल पालमपुर में भर्ती करवाया गया है
इस मामले की पुष्टि मुख्य आरक्षी पुलिस चौकी बस्सी ने की है उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है