आनी
राजकीय केंद्र विद्यालय खुन्न में आयोजित हुआ स्कूल शिक्षा संवाद
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
खंड आनी के राजकीय केंद्रपाठशाला खुन्न में मंगलवार क़ो स्कूल शिक्षा संवाद क़ा आयोजन किया गया। इस सुअवसर पर अध्यापकों एवं अविभावकों ने बीते एक बर्ष में बच्चों ने क्या कुछ खोया व क्या-क्या पाया के अलावा विद्यालय क़ी समस्याओं पर भी चर्चा क़ी।विद्यालय के सर्वांगीण विकास,पढ़ाई और विद्यालय क़ी बेहतरी के लिए आने वाले समय में क्या कार्य किए जाएं इस पर गहन मंथन किया गया।
केंद्र विद्यालय खुन्न के मुख्य शिक्षक नरेश शर्मा ऩे शिक्षा संवादकार्यक्रम पर प्रकाश डाला व साथ ही सभी जागरूक अविभावकों का इस बैठक में बढ़चढ़ कर भाग लेनें पर आभार व्यक्त भी किया।इस अवसर पर विद्यालय के केंद्र मुख्य शिक्षक नरेश शर्मा, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के प्रधान नीलचंद, अन्य अध्यापकों में कृष्ण ठाकुर,
हेमंत कुमार शर्मा उपस्थित रहे।