सरकाघाट
पूर्व मंत्री रंगीला राम राव ने पंचायत चुनावों में जीते हुए प्रतिनिधियों को दी बधाई

(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
पूर्व मंन्त्री रंगीला राम राव ने पंचायत चुनावों में सभी जीते हुए जिला परिषदों, पंचायत समिति के सदशयो, प्रधानों, उप प्रधानों व वार्ड पांचो को बधाई दी और साथ ही यह भी कहा जो लोग इस बार पंचायत चुनावों में किसी भी कारण बस पिछड़ गए है वो लोग भी अपने आप को हारा हुआ न महसूस करे क्योकि जनमत में लोगो ने उनका भी साथ दिया है।

अब जरूरत इस बात की है कि सभी लोग इकठा होकर अपने अपने क्षेत्र में समाज के विकास के लिए अपनी जिमेवारी सुनिश्चित करे ताकि हर क्षेत्र का चंहुमुखी विकास हो सके । राव ने बताया कि वह पंचायत चुनावों के समय से अस्वस्थ चल रहे है व आज कल ऐम्स अस्पताल में भर्ती हैं जिस कारण वह पंचायत चुनावो में भाग ले रहे लोगो से रूबरू नही हो पाए जल्द ही स्वस्थ होकर सबसे मिलेंगे ।