कोट हटली में होगा सरकाघाट भाजपा का विशाल समारोह
विधायक कर्नल इंद्र सिंह लेंगे विशेष रूप से भाग
(सरकाघाट)
सरकाघाट भाजपा मण्डल कोट हटली में 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगा।
इस कार्यक्रम में विधायक कर्नल इन्द्र सिंह ठाकुर,प्रदेश कार्यकारणी, जिला कार्यकारणी, मण्डल कार्यकारणी के पदाधिकारीयों के अलावा मण्डल के सभी मोर्चों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, भाजपा समर्थित नगर परिषद, पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें। यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी संजय ठाकुर ने दी।