काँगड़ा
संत शिरोमणी बाबा नाम देव विरादरी कल्याण सभा ज़िला काँगड़ा की कार्यकारिणी का गठन
(काँगड़ा)मनोज कुमार
संत शिरोमणी बाबा नाम देव विरादरी कल्याण सभा ज़िला काँगड़ा की अहम बैठक आज बिहारी लाल की अध्यक्षता में काँगड़ा में हुई जिसमें ज़िला काँगड़ा के साथ साथ ज़िला सोलंन, विलासपुर व मंडी ज़िला के सदस्यों ने भी भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से सभा के नियम व उपनियम संबधी प्रस्ताव पारित करने के हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें रमेश चंद को प्रधान, जगदीश अत्री को उपप्रधान, रवि कुमार सचिव, रिषभ पांडव सह सचिव,मदन लाल सगठनक सचिव, माधो राम को कोषाध्यक्ष, अतुल को विधि सलाहकार, संजय कुमार को मुख्य सलाहकार व शशि कुमार को सरक्षक चुना गया।