कांता कॉलेज में पुलवामा शहीदों को किया नमन
जवाली (दौलत चौहान)
कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाडा में दिनांक सोमवार को पुलवामा अटैक 2019 में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई । जिसमें प्रचार्या, समस्त शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग तथा बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।श्रद्धांजलि के उपरांत पुलवामा अटैक में हुए शहीदों के सम्मान के लिए कुछ क्षणों का मौन रखा गया।
मौन के पश्चात कॉलेज की प्रचार्या ने समस्त बी एड प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि 14 फरवरी वर्ष 2019 को आतंकियों ने सी आर पीएफ जवानों के एक काफिले पर बड़ा हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। 14 फरवरी का यह दिन भारत के इतिहास में ब्लैक डे माना जाता है । हम उनके इस बलिदान को कभी नहीं भूल पाएंगे ।ऐसे वीरों को हमारा शत-शत नमन है