(इंदौरा)अजय शर्मा
इन्दौरा ब्लाक समिति के नए अध्य्क्ष सहदेव ठाकुर अपने जीजा जसवीर कटोच जो कि ब्लाक समिति इन्दौरा के सदस्य हैं उनसे आशीर्वाद लेने इन्दौरा पहुंचे।
ज्ञात रहे कि सहदेव ठाकुर और जसवीर कटोच रिश्ते में जीजा साला हैं और दोनों ने पहली बार ब्लाक समिति का चुनाव लड़ा है और दोनों ने अपने अपने क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल की है।
वहीं सहदेव ठाकुर जो कि युवाओं का एक चेहरा था और भाजपा से सम्बंध रखने वाले सहदेव ठाकुर को भाजपा समर्थित ब्लाक समिति सदस्यों ने निर्विरोध ब्लाक समिति अध्य्क्ष के पद पर जीत दर्ज करवाई।वहीँ उनके जीजा जसवीर कटोच ने बताया कि किसी जरुरी काम से उनको बाहर जाना पड़ा और वह अपने साले सहदेव ठाकुर को मत नहीँ दे सके लेकिन उन्होंने कहा कि अपने साले की मदद तो उन्होंने तब ही कर दी थी जब इलाके के दिगज्ज को हरा कर उन्होंने सहदेव ठाकुर के अध्य्क्ष पद की दौड़ को ओर आसान कर दिया था।उन्होंने कहा सहदेव ठाकुर जो उनके छोटे भाई जैसे हैं वह अध्य्क्ष बने उसकी उनको बहुत खुशी है और उनकी जीत का वह स्वागत करतें हैं।