
(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
सड़क सुरक्षा के मासिक अभियान के तहत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बद्दी स्तिथ नालागढ़ और मोटर वाहन निरीक्षक नालागढ़ द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से जुडी ज़रूरी बातें बताई गयी और उनसे आह्वाहन किया गया की वह हेलमेट पहन कर ही अपना वाहन चलाये ।

उन्हें बताया गया की किसी अप्रिय घटना की स्तिथि में हेलमेट जीवन रक्षक बन सकता है I बिना हेलमेट के जान को जोखिम बना रहता है और दुर्घटना की स्तिथि में इलाज पर अधिक वित्तीय व्यय होता है और बिमा कंपनी से भी क्लेम मिलने में दिक्कत आती है! सभी मौजूद वाहन चालकों से शपत दिलाई गयी की वह हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलाएंगे और सड़क सुरक्षा से जुडी सभी नियमों का पालन करेंगे।

सड़क सुरक्षा के मासिक कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग द्वारा, स्वास्थ्य विभाग की मदद से 6 फरवरी को ट्रक, बस और टैक्सी ड्राइवरों की सामान्य स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन ट्रक ऑपरेटर यूनियन बद्दी में सुबह 10 बजे से लेकर दिन 2 बजे तक किया जा रहा है ।