निरमंड के कोट पंचायत में ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति ने पूरी पंचायत में चलाई स्वच्छता मुहिम
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
विकासखंड निरमंड की ग्राम पंचायत कोट में पंचायत स्तर की गठित ग्रामीण पेयजल एव स्वच्छता समिति द्वारा पंचायत के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छ भारत अभियान मुहिम की शुरुआत समिति के प्रधान द्वारिका नाथ शर्मा द्वारा वार्ड रेउशल से शरू की गई, उसके उपरांत उपस्थित सभी कमेटी के सदस्यों द्वारा पंचायत के अलग अलग वार्डों में , देथवा , खेजड़ा , डुग्गा , दगोठ , बगना , कलारास में इस अभियान को जोरों से सफल बनाने में अपनी अहम् भूमिका निभाई,
और लोगों को अवगत करवाया कि अपने घर व गांव के रास्ते वह प्राकृतिक जल स्त्रोत गांव की निकासी नालियों को साफ़ रखें व वर्षा के पानी को एकत्रित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत के जरिये छत्जल टैंक जैसी सुविधा के जरिए फायदा लेने बारे अवगत करवाया। कमेटी प्रधान द्वारा लोगों को बताया की हमें पानी का सदुपयोग करना चाहिए व सभी सार्वजानिक स्थानों पर सफाई व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए।
कमेटी प्रधान ने कहा कि ये अभियान आने वाले हर माह में महिला मंडल , युवक मंडल , स्वयं सहायता समूह व जनता के सहयोग से निरनंतर चला रहेगा ।
इस अभियान में वार्ड सदस्य , रजनी , प्रधान द्वारिका नाथ शर्मा , उपप्रधान नरेश ठाकुर , सचिव संतोष कुमारी , कोषाध्यक्ष हरदयाल , सदस्य ओमप्रकाश , शिव राम , मंगत राम , लवली ठाकुर , कांशी राम , कविता शर्मा , निर्मला , अनुराधा , नीलमा , रजनी आदि मौजूद रहे ।