कुल्लू
18 जनवरी से आयोजित किया जाएगा आरसेटी का प्रशिक्षण कार्यक्रम
स्वतंत्र हिमाचल (कुल्लू) जय सिंह
पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी के मुख्य प्रबंधक पामा छेरिंग ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र कुल्लू में साॅफ्ट ट्वाएज मेकर व सैलर के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 18 जनवरी से 30 जनवरी तक आरसेटी केन्द्र ब्यासा मोड कुल्लू स्थित एचडीएफसी भवन में आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण की समयावधि प्रातः 10 बजे से सांय पांच बजे तक रहेगी।
पामा छेरिंग ने कहा कि आरसेटी द्वारा बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है ताकि उनका कौशल उन्नयन हो।
उन्होंने डीआरडीए तथा खण्ड विकास अधिकारियों से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 18 से 45 साल की आयु के उम्मीदवार प्रायोजित करने का आग्रह किया है।