रोहड़ू हिंदू संगठन ने चलाया गौ माता घर वापसी अभियान
(रोहड़ू)अभिषेक सिंह नैंटा
रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत टिक्कर क्षेत्र में हिंदू संगठनों ने आवारा पशुओ के लिए घर वापसी का अभियान चलाया हुआ है! हिंदू संगठन के युवा नेता अभिषेक सिंह नैंटा का कहना है की जो लोग गौ माता को कई वर्षो तक दूध लेने के बाद इतनी सर्दी में इस तरह लाचार अवस्था में सड़को और जंगलो में छोड़ रहें है उनके खिलाफ वे प्रशासन के साथ मिल कड़ी करवाई करने में प्रतिबद्ध है!
सरकार ने गौ माता के मालिकों की पहचान के लिए गौ माता में टैग लागए है तो जो लोग गौ माता को आवारा छोड़ रहा है उनके खिलाफ टैग के आधार पर पहचान करके कड़ी करवाई की जायेगी! मेरा स्थानीय जनता से भी आग्रह है की वह अपने पशुओ को इस तरह लाचार अवस्था में ना छोड़े! हम सभी देव-भूमि हिमचाल से सम्बन्ध रखते है तो हमारी संस्कृति व संस्कार भी हमें ऐसे कार्य करने की इज्जाजत नहीं देते है
तो इस विषय को लेकर हम सभी को आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है सरकार से भी निवेदन है इस विषय को संज्ञान में ले और ऐसी कड़ी व्यस्था की जाए! ताकि कोई भी इस तरह पशुओ को आवारा ना छोड़ सके!
क्षेत्र में कोई गौ सदन ना होने के कारण यहाँ आवारा पशुओ की संख्या में वृद्धि हुई है और पशुओ को रहने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है तो हमारा सरकार से आग्रह रहेगा की क्षेत्र में पशुओ के लिए गौ सदन का भी प्रावधान किया जाए