काँगड़ा
ऑनलाइन साइंस कांग्रेस में आर एन टी पब्लिक हाई स्कूल के छात्र छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन
(कांगडा)मनोज कुमार
ऑनलाइन साइंस कांग्रेस में आर एन टी पब्लिक हाई स्कूल के छात्र छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कॉल के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन साइंस कॉंग्रेस 2020-21 में अपने ज्ञान से विज्ञान क्षेत्र में नाम कमाया।
आठवीं कक्षा की छात्रा अंजलि खरियाल ने मैथ्स ओलिंपियाड
में जिला स्तर पर दूसरा स्थान और दसवीं की छात्रा इश्विंद कौर ने साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया । वही दसवीं की छात्रा अनन्या कौंडल और नौवीं की छात्रा अंकिता ने साइंस क्विज में उपमंडल सत्र पर तीसरा स्थान हासिल किया।
स्कूल के मुख्य अध्यापक संजय कुमार व अध्यापक वर्ग ने छात्रों व अभिभावक वर्ग को बधाई दी तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।