ग्राम पंचायत बटाला में पंचायतस्त्तरीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम पर हुई समीक्षा बैठक
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी के ग्राम पंचायत बटाला में शुक्रवार क़ो पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक में ग्राम पंचायत बटाला के अन्तर्गत आने वाली सभी आंगनबाड़ी केंद्रो में इन दिनों चल रहे पोषण पखबाड़ा कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर पर विस्तृत चर्चा क़ी गयी।
प्रधान ग्राम पंचायत बटालारोशनलाल ने भी इस समीक्षा बैठक में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम पर अपने विचार रखे।
उन्होनें ग्राम पंचायत बटाला के अंदर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं वसहायिकाओं द्वारा चलाए जा रहे पोषण पखबाडा कार्यक्रम पर आयोजित किए जा रहे जागरूकता शिविरों क़ी प्रशंसा भी क़ी।
पंचायतस्तरीय पोषण पखबाड़ा की समीक्षा बैठक में पर्यवेक्षिका स्नेहलता ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजना शर्मा,
ऊमादेवी, सुनीतादेवी,उर्मिलादेवी व
सहायिका वेदा देवी,सीमादेवी,आशादेवी,रमा देवी के अलावा प्रधान ग्राम पंचायत बटाला रोशन लाल, उपप्रधान मानसिंह ठाकुर, बार्ड सदस्य गुरदयाल सिंह ठाकुर, रामकृष्ण ठाकुर, सुनीता शर्मा, शिवदासी, टीलामणि मौजूद रहीं।